हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट ने शिकायत पर शराब की दो दुकानों पर छापा मारा तो ओवररेट वसूलने की शिकायत सही पाई गई। नगर मजिस्ट्रेट के सवालों का शराब की दुकान पर मौजूद कर्मचारी जवाब नहीं दे सके। नगर मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को सौंप दी है। बताया जाता है कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह सबसे पहले लक्सर मार्ग पर स्लैज फार्म की अंग्रेजी शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे। मास्क लगाए हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने एक ब्रांड की शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन ने उनसे 1040 रुपये वसूल किए जबकि बोतल की सही कीमत 1030 रुपये थी। जब सिटी मजिस्ट्रेट ने अपना परिचय देते हुए ओवररेट वसूलने की बात सेल्समैन से पूछी तो वह सकपका गया। उससे कोई जवाब देते न बना। सिटी मजिस्ट्रेट ने सेल्समैन को फटकार लगाई, जिसके बाद वह वहां से सीधे ज्वालापुर में हाईवे पर स्थित ठेके पर पहुंचे। यहां उन्होंने दूसरे ब्रांड की बोतल मांगी, जिस पर कीमत 790 रुपये थी और उनसे 1030 रुपए वसूले गए। दंग रह गए सिटी मजिस्ट्रेट ने सेल्समैन को फटकार लगाई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि ओवररेट वसूलने की शिकायत मिल रही थी, इसलिए छापा मारा गया। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है, अग्रिम कार्रवाई जिलाधिकारी के स्तर से ही होगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment