हरिद्वार। सरकारी विभागों में लापरवाही का आलम नया नही है और कई मामलों में सरकारी विभागों की लापरवाही खुल कर सामने आ चुकी है। ताजा मामला बहादराबाद विधुत विभाग का है। जहाँ एक व्यक्ति पिछले 7 महीनों से बिजली कनेक्शन पाने के लिये बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहा है। बहादराबाद सुमननगर क्षेत्र निवासी सहदेव नेगी का आरोप है कि वे पिछले 7 महीनों से विद्युत कनेक्शन पाने के लिये विभाग से गुहार लगा रहा है। विभाग के जेई व लाइन मेन से इस बाबत कई बार मिल भी चुका है और कनेक्शन के लिये जरूरी दस्तावेज भी जमा करा दिये है। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई है। सहदेव नेगी का कहना है कि बिद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर वे 6 दिनों तक विद्युत विभाग कार्यालय पर परिवार संग धरना भी दे चुके है। साथ ही पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुके हैं। लेकिन अभी तक भी किसी अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया है। सहदेव नेगी ने बताया कि उनकी माता काफी बीमार रहती थी। जिसके चलते डॉक्टर ने घर पर ही आॅक्सीजन व सिकाई करने की सलाह दी थी। लेकिन घर में बिजली ना होने के चलते यह सब व्यवस्था नही हो पायी। जिस कारण उनकी माता की मृत्य हो गई। घर में विद्युत कनेक्शन कराने के लिए लगातार विभागीय कार्यालय के चक्कर काटने के कारण वे स्वयं मानसिक तनाव का शिकार हो गए हैं। मानसिक तनाव के चलते उनकी नौकरी भी छूट गई है। सहदेव नेगी ने कहा कि एक तरफ सरकार प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन देने जैसी योजनाएं चला रही है। वहीं उनके द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने एवं सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उन्हें विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment