हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है। बहादराबाद पुलिस के अनुसार बीते वर्ष गांव रोहालकी बहादराबाद निवासी युवक अनुज ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई अमरपाल ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके भाई की शादी वर्ष 2006 में प्रीति से हुआ था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। इस दौरान दोनों के दो बच्चे भी हुए। आरोप था कि इसी बीच उसके भाई की पत्नी का संपर्क आन्नेकी हेतमपुर सिडकुल निवासी रमन कुमार से हो गया। जिनके बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हो गए। उसके भाई को भी इस संबंध में जानकारी हो गई थी। उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। पत्नी के नही मानने पर भाई ने 17 जून को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि जांच के बाद अनुज को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी पत्नी एवं प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल बारुदत्त जोशी व महिला कांस्टेबल रेनू चैहान शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment