हरिद्वार। चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट में मां भगवती के निमित्त विशेष अनुष्ठान किया जाएगा और श्रद्धालु भक्तों को दर्शन के लिए कोरोना नियमों का पालन करना होगा। प्रैस को जारी बयान में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि शनिवार से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र मां भगवती की आराधना का विशेष पर्व है। सभी को मां भगवती के नौ स्वरूपों की आराधना सच्चे मन से करनी चाहिए। मां मनसा देवी मंदिर में 11 ब्राह्मणों द्वारा संपूर्ण नवरात्र मां की भक्ति के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा। जिसका श्रद्धालु भक्तों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देवी भगवती अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उनको मनवांछित फल प्रदान करती हैं। जो श्रद्धालु भक्त मां मनसा देवी मंदिर में सच्ची श्रद्धा लेकर आता है। उसके सभी मनोरथ मां मनसा देवी पूर्ण करती हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के पालन के अनुसार ही मंदिर में दर्शन के लिए आएं। देवी भगवती शक्ति का स्वरुप हैं। जो अपने भक्तों का संरक्षण कर उनका बेड़ा भवसागर से पार लगाती हैं। संपूर्ण नवरात्र जो भक्त मां की आराधना में लीन रहते हैं। उन्हें सहस्त्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति तो होती ही है साथ ही घर में सुख समृद्धि का वास होता है और जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment