हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साल में हुई बैठक में मोर्चा के आगामी चुनाव व 24 अप्रैल को होने वाले अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी और अधिक से अधिक कर्मचारियों से अधिवेशन में भागीदारी करने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, ऋषिकुल उपशाख अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चैहान, गुरूकुल उपशाखा मंत्री आशुतोष गैरोला व चंद्रप्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों को महीने की 20 तारीख तक भी वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन व और उनके अन्य देयकों का भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है। डीडीओ कोड बहाल कर कर्मचारियों को वेतन भुगतान कोषागार के माध्यम से किया जाए व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन आदि समस्त देयकों का भुगतान का भुगतान समय पर किया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के 24 अप्रैल को होने वाले अधिवेशन में अधिक से अधिक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान कर्मचारियों को डिजीटल बैंकिंग के विषय में जानकारी देने पर इंडियन बैंक अपर रोड़ के ब्रांच मैनेजर अमितांशु गंगवार का आभार भी व्यक्त किया। बैठक में छत्रपाल सिंह,अजय कुमार,दिनेश लखेडा,चंद्रप्रकाश,प्रबल सिंह कोटवाल, राजपाल सिंह पंवार,नितिन कुमार,सुमंतपाल,राकेश कुमार,संदीप कुमार,आशुतोष गैरोला,सुरेंद्र सिंह,कमल कुमार,सोनू,कल्लू सिंह,विनोद कुमार,बाला देवी,सीमा देवी,लता आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment