हरिद्वार। स्पर्श गंगा टीम ने जटवाड़ा पुल स्थित गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को गंगा व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया और घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। जागरूकता अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दी। रीता चमोली ने 3 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर आएं। यात्रा के दौरान देवभूमि उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर, धार्मिक स्थलों को हानि न पहुंचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। मनु रावत ने कहा प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं को गंगा में न डाले।स्वच्छता पात्र (कूड़ेदान) का उपयोग करें। जागरूकता अभियान मेंरजनी वर्मा,रेणु शर्मा,बिमला ढोडियाल, अंशु तोमर,ममता अग्रवाल, मोनिका यादव,सुमित कुमार, कुसुम पाल,हवलदार अजय कुमार,हवलदार सतेंदर कुमार,राजेश कुमार,सचिन पेवल,निशांत बेनीवाल, सुनील तेश्वर ने भाग लिया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment