हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में शुकवार को तीसरे जुमे के दिन रोजेदारों ने जुमे की नमाज अता की। तीसरे जूमे के मौके पर देहात क्षेत्र में भी जुमे की नमाज में भारी संख्या में रोजेदार मस्जिद पहुंचे और नमाज में शिरकत की। ज्वालापुर स्थित अबूबकर मस्जिद में कारी इरशाद, अब्बासिया मस्जिद में हाफिज अहमद हसन, हुसैनिया मस्जिद में हाफिज रियाज, मदीना मस्जिद में हाफिज मेहताब आलम, कोटरवान मस्जिद में कारी मुबारक अली, जामा मस्जिद में हुसैन अली, मंडी मस्जिद में हाफिज कुतबुद्दीन और तेलियान मस्जिद में मौलाना इकबाल ने नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली, तरक्की और अमनोचैन के लिए दुआएं मांगी। मुस्लिम समुदाय ने जुमे की नमाज अदा करने के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं। नए कपड़ों के साथ ही रोजा इफ्तार करने के लिए विशेष पकवान भी पकाए जाते हैं। मुस्लिम महिलाएं घर पर रह कर और पुरुष व बच्चें मस्जिद में जाकर जुमे की नमाज अदा करते हैं।पवित्र माह रमजान में पड़ने वाले चार जुमे के दिन नामज अदा करने का विशेष महत्व है। जुमे की नामज अदा होने के बाद ज्वालापुर स्थित मदरसा रशीदिया के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने कहा कि सभी रोजेदार को पांचों वक्त की नमाज पाबंदी के साथ पढ़नी चाहिए। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा कुरान को पढ़ना चाहिए। खुदा की इबादत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माहे रमजान में जकात फितरे दान-पुण्य का भी विशेष ध्यान रखते हुए ऐसे जरूरतमंदों की मदद करें,जो इसके लिए असली हकदार हैं। रोजेदार लोग इंसानियत का पैगाम देते है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment