हरिद्वार। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सत्ती ध्रुव बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवालिक नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों ने पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण को कला के माध्यम से चित्रित किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने पौधे भी लगाए। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में बच्चो ने ग्रीन अर्थ के सपने को साकार करने का संदेश दिया। स्कूल के प्रबंधक किशेर बाली व प्रधानाचार्या दीपिका भारती ने सभी को ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय पर बोलते हुए कहा कि पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधे लगाएं। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा। कोषाध्यक्ष कुंवर बाली, चित्रा, सौम्यता, कनक, कविता, मानसी, सुचिता, नुपुर, शिखा, तृप्ति, कंचन, उमा आदि अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment