हरिद्वार। भारतीय वाल्मिकी धर्म समाज (भावाधस) द्वारा सहारनपुर में बाबा भीमराव अम्बेडकर की 131वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और भावाधस के मुख्य संचालक व पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री वीरेश विजय दानव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है। बाबा साहेब ने हर समाज, वर्ग के लिए बहुत कुछ किया। बाबा साहेब को सिर्फ एक दिन नहीं रोजाना याद किया जाना चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। कुरुतियों को दूर करें और आत्मचिंतन कर समाज उत्थान के लिए कार्य करें। विधानसभा में भी बाल्मीकि समाज के लिए आवाज उठाई जाएगी। वीरेश विजय दानव ने कहा कि पांच हजार साल से जो जकड़ा हुआ समाज था। उसे बाबा साहेब ने आजाद कराया। उन्होंने संविधान बनाकर दलित समाज को अधिकार दिलवाए। बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के कारण दलित समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए जिससे समाज आगे बढ़े। कार्यक्रम में विजेंद्र मोगा, रघुवीर चंद, चैधरी किरणपाल वाल्मिकी, चैधरी यशपाल, संत बंटी दास, शिव कुमार, डा.सुभाष सहगल, अजय बिरला, प्रदीप ढलोद, पार्षद दीपिका बहादुर,सपना बिरला,सुनीता ढलोद,अक्षय राज,सोहन सिंह, वीर प्रकाश, अजय बिरला,सचिन सौदाई, अनमोल सौदाई,ओमप्रकाश घावरी,जोनी राजौर, सागर बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भारतीय वाल्मिकी धर्म समाज (भावाधस) द्वारा सहारनपुर में बाबा भीमराव अम्बेडकर की 131वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और भावाधस के मुख्य संचालक व पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री वीरेश विजय दानव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है। बाबा साहेब ने हर समाज, वर्ग के लिए बहुत कुछ किया। बाबा साहेब को सिर्फ एक दिन नहीं रोजाना याद किया जाना चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। कुरुतियों को दूर करें और आत्मचिंतन कर समाज उत्थान के लिए कार्य करें। विधानसभा में भी बाल्मीकि समाज के लिए आवाज उठाई जाएगी। वीरेश विजय दानव ने कहा कि पांच हजार साल से जो जकड़ा हुआ समाज था। उसे बाबा साहेब ने आजाद कराया। उन्होंने संविधान बनाकर दलित समाज को अधिकार दिलवाए। बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के कारण दलित समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए जिससे समाज आगे बढ़े। कार्यक्रम में विजेंद्र मोगा, रघुवीर चंद, चैधरी किरणपाल वाल्मिकी, चैधरी यशपाल, संत बंटी दास, शिव कुमार, डा.सुभाष सहगल, अजय बिरला, प्रदीप ढलोद, पार्षद दीपिका बहादुर,सपना बिरला,सुनीता ढलोद,अक्षय राज,सोहन सिंह, वीर प्रकाश, अजय बिरला,सचिन सौदाई, अनमोल सौदाई,ओमप्रकाश घावरी,जोनी राजौर, सागर बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment