देहरादून। इंजीनियर्स एंनकलेब धर्मार्थ समिति श्रीराम कृष्ण मंदिर इंजीनियर्स एंनकलेब (1) जरनल महादेव सिहं रोड द्वारा नवरात्रि,रामनवमी एवम् हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित महायज्ञ की पुर्णाहुति गत् दिवस की गई। गत 2 से 16 अप्रैल तक चलनेवाले इस कार्यक्रम के बिषय में चर्चा करते हुए संस्था की सदस्या डा० स्वाति कशिश मिश्रा ने बताया कि पिछले कई बर्षो से आयोजित कार्यक्रम में इस बर्ष चैत्र मास के नवरात्रि एवम् रामनवमी और हनुमान जयंती पर मनाये जाने वाले पर्व पर महायज्ञ की पुर्णाहुति दी गई। दो अप्रैल को दुर्गा सप्तमी के पाठ का किया गया तथा 10 अप्रैल को दुर्गा सप्तमी का पाठ पुर्ण होने के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अबसर पर संस्था के अध्यक्ष अखिल कौशिक ने बताया 15 अप्रैल को माता की चैकी का आयोजन सी एस गर्ग परिवार के सहयोग से किया जा रहा है। भण्डारे का आयोजन मनीष तायल, एवम् राहुल अग्रवाल के सहयोग से किया गया है। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की पोशाक बदले के बाद सायंकाल को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया जायेगा जिसमें सुंदर कांड का पाठ देहरादून के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। पुर्णाहुति में संस्था के अध्यक्ष अखिल कौशिक,उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,महासचिव मनीष तायल,सह सचिव आंनद मोहन कंसल,कोषाध्यक्ष सुभाषचंद्र,सांस्कृतिक सचिव जितेंद्र आंनद,चंद्र मोहन गर्ग,राहुल अग्रवाल,बी आर शर्मा,श्रवण कुमार मितल,अनिल सैनी,तरूण अरोड़ा,श्रीमती ऋतु सैनी,डा० स्वाति कशिश मिश्रा तथा संरक्षक, प्रेम पाल सिंह भाटी,ओम प्रकाश कौशिक तथा अरूण प्रकाश आदि ने यज्ञ की पुर्णाहुति में भाग लिया।
देहरादून। इंजीनियर्स एंनकलेब धर्मार्थ समिति श्रीराम कृष्ण मंदिर इंजीनियर्स एंनकलेब (1) जरनल महादेव सिहं रोड द्वारा नवरात्रि,रामनवमी एवम् हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित महायज्ञ की पुर्णाहुति गत् दिवस की गई। गत 2 से 16 अप्रैल तक चलनेवाले इस कार्यक्रम के बिषय में चर्चा करते हुए संस्था की सदस्या डा० स्वाति कशिश मिश्रा ने बताया कि पिछले कई बर्षो से आयोजित कार्यक्रम में इस बर्ष चैत्र मास के नवरात्रि एवम् रामनवमी और हनुमान जयंती पर मनाये जाने वाले पर्व पर महायज्ञ की पुर्णाहुति दी गई। दो अप्रैल को दुर्गा सप्तमी के पाठ का किया गया तथा 10 अप्रैल को दुर्गा सप्तमी का पाठ पुर्ण होने के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अबसर पर संस्था के अध्यक्ष अखिल कौशिक ने बताया 15 अप्रैल को माता की चैकी का आयोजन सी एस गर्ग परिवार के सहयोग से किया जा रहा है। भण्डारे का आयोजन मनीष तायल, एवम् राहुल अग्रवाल के सहयोग से किया गया है। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी की पोशाक बदले के बाद सायंकाल को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया जायेगा जिसमें सुंदर कांड का पाठ देहरादून के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। पुर्णाहुति में संस्था के अध्यक्ष अखिल कौशिक,उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,महासचिव मनीष तायल,सह सचिव आंनद मोहन कंसल,कोषाध्यक्ष सुभाषचंद्र,सांस्कृतिक सचिव जितेंद्र आंनद,चंद्र मोहन गर्ग,राहुल अग्रवाल,बी आर शर्मा,श्रवण कुमार मितल,अनिल सैनी,तरूण अरोड़ा,श्रीमती ऋतु सैनी,डा० स्वाति कशिश मिश्रा तथा संरक्षक, प्रेम पाल सिंह भाटी,ओम प्रकाश कौशिक तथा अरूण प्रकाश आदि ने यज्ञ की पुर्णाहुति में भाग लिया।
Comments
Post a Comment