हरिद्वार। तीन मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के मद्देनजर शुरू किए जा रहे विशेष सत्यापन अभियान के तहत हरिद्वार में भी दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रैसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाले स्पेशन ड्राईव के तहत हरिद्वार के सभी स्लम एरिया, औद्योगिक क्षेत्रों, बस्तियों और गांवों को चिन्हित कर सघन सत्यान अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर गाड़ियो,आॅटो चालको का सत्यापन किया।
Comments
Post a Comment