हरिद्वार। बसपा की समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी गयाचरण ने कहा कि कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर अपनी कमियों को चिह्नित करें कि आखिर विधानसभा चुनाव में किस गलती से हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अगर जिला पंचायत में ठोस रणनीति नहीं बनाई गई, तो जिला पंचायत चुनाव भी हाथ से निकल जाएंगे। संगठन एकजुट होकर कार्य करे तो जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बसपा की होगी। उन्होंने कहा कि मिशन और मूमेंट बसपा का मुख्य लक्ष्य है। मूमेंट में बसपा का अधिक जनाधार बढ़ाना है, मेहनत का परिणाम ही हमेशा मिलता है। अगर बेहतर ढांचा तैयार कर संगठन मजबूत होगा, तो पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने जिला पदाधिकारियों को हरिद्वार जिले सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन करने के आदेश दिए। नगर निगम, नगर पालिका कमेटी का गठन करने को कहा गया। इस दौरान सुबोध राकेश, लोक सभा क्षेत्र प्रभारी सोमपाल सिंह बावरा, सुरेश कुमार, कंवरपाल सैनी, रविंद्र कश्यप, तेल्लूराम कुशवाहा, प्रदीप सैनी, विक्रम सिंह, दीपक कुमार, सीटू चैधरी आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment