हरिद्वार। नगर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार शाम को ज्वालापुर कोतवाली के सामने एक दूध की डेयरी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डेयरी से रिफाइंड और दूध बनाने का पाउडर बरामद हुआ। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डेयरी से दूध, पनीर, मक्खन और मावा आदि के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने वाला है। चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार के होटल-ढाबों में बड़ी मात्रा में डेयरी उत्पादों की सप्लाई होती है। लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए सैंपल फेल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment