Skip to main content

जनपद के सुनियोजित विकास के लिए बनेगी हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल

जिलाधिकारी ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं,स्वयंसेवी संगठनो से मांगे सुझाव


 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में जनपद हरिद्वार के सुनियोजित विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि यह बैठक आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हरिद्वार के बारे में आपकी क्या परिकल्पना है, उसी अनुसार प्रस्तावित हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल की प्राथमिकतायें निर्धारित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना है कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार भी है। यहां देश-विदेश के पर्यटक आते हैं, जो अपने मन-मस्तिष्क में हरिद्वार के बारे में अच्छी छवि लेकर जायें, जिससे यहां की प्रसिद्धि और निखरकर सामने आये। उन्होंने कहा कि इस काउन्सिल में सभी क्षेत्रों से जुड़े हुये लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस  काउन्सिल में लगभग 25 से 30 सदस्य होने चाहिये, जिसमें से कुछ स्थाई सदस्य तथा कुछ आमन्त्रित सदस्य भी होने चाहिये। उन्होंने कहा कि यह स्थायी बॉडी बने, जो हमेशा हरिद्वार के विकास के सम्बन्ध में सोचे तथा जनपद के लिये हम बेहतर से बेहतर क्या कर सकते हैं, इस ओर हमेशा अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि हम मॉनिटरिंग सहित पारदर्शी व्यवस्था बनाना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल में नशे की समस्या, जिनके बच्चे बाहर रहते हैं तथा बुजुर्ग अकेले घर में रहते हैं, उनके बारे में स्थायी निर्णय लिये जायें ताकि वे अपने को अकेला महसूस न करें, जहां पर पौंधे लगाने की आवश्यकता हो, वहां पौंधे लगाये जायें, दुकानों के बोर्ड व रंग में एकरूपता हो तथा इसके अतिरिक्त आपके जो भी सुझाव हों, उन्हें लिखित में या अन्य रूप में उपलब्ध कराने का उन्होंने उपस्थित महानुभावों से अनुरोध किया। बैठक में बोलते हुये मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार ने कहा कि हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल का मुख्य उद्देश्य हरिद्वार जनपद को विकास के क्षेत्र में नम्बर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का प्रतिनिधित्व होगा। आपको आने वाले समय में हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल के द्वारा उठाये गये कदमों के परिणाम जल्द से जल्द दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एक पोर्टल विकसित किया जायेगा, जिसमें हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल का उद्देश्य, सबका नाम, कौन-कौन से कार्य होंगे, उनका विवरण, बजट की व्यवस्था, सुझाव देना आदि शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आयुर्वेद महोत्सव, हरिद्वार महोत्सव की तिथि भी जल्दी ही निर्धारित की जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की योजना हो, पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन हो, गाड़ियों का कलर कोड हो, भिखारियों की समस्या हो, अतिक्रमण की समस्या हो, अपशिष्ट प्रबन्धन हो, स्वच्छता हो, काउण्ड मैनेजमेंट हो आदि की प्राथमिकतायें निर्धारित कर दी जायेंगी, जिसके अनुसार सम्बन्धित समस्याओं पर कार्य किया जायेगा। बैठक में बोलते हुये वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र हर्ष ने कहा कि हरिद्वार डेवलेपमेंट काउन्सिल द्वारा जो भी कार्य किये जायेंगे, उन्हें आम जन तक प्रचारित तथा प्रसारित करने में पूरा सहयोग दिया जायेगा। बैठक में रामकुमार मिश्रा, व्यापार मण्डल के सुरेश गुलाटी, संजीव नैय्यर, प्रदीप कालरा, निवेश, विश्वास सक्सेना, होटल एसोसिएशन के आशुतोष, हरिद्वार इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के वैद्यएमआर शर्मा, आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।  कार्यक्रम का संचालन रेड क्रास के सचिव डॉ0 नरेश चैधरी ने किया। इस अवसर पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान,एसपी ट्रैफिक मनोज कत्याल,उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, एमएनए दयानन्द सरस्वती,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एसडीएम पूरन सिंह राणा, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार,महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता,एम.एन.जोशीई.ई एच.आर.डी.ए,अखिलेश धनश्याम,योगेश कुमार शर्मा, उमाशंकर पाण्डेय,राकेश कुमार अग्रवाल बजट होटल एसोसिएशन, पूनम भट्नागर कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट,विश्वास सक्सेना स्वामी नारायण सेवा मिशन हरिद्वार, सोम प्रकाश चैहान पंचपूरी ट्रैवेल्स,जतिन अग्रवाल सिडकुल मैनुफैक्चर्स, संजय शर्मा टैक्सी ड्राईवर एसोशिएशन, सुनील जयसवाल,जगलाल गुप्ता,पवन अरोड़ा, पंचपुरी टैम्पो ट्रैवलर, अजीत कुमार ज्वाइंट सक्रेटरी टूर आपरेटर एसोसिएट,राजेश भट्ट आटो यूनियन रानीपुर, खालिद हुसैन खिदमत वैलफेयर सोसाइटी, राजेश पुरी व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा एवं महासचिव अश्विनी अरोड़ा, संदीप शर्मा जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल, माधव बेदी महामंत्री, मोहित गर्ग कोषाध्यक्ष, विशाल जयसवाल प्रोजेक्ट अविरल, हिमेश कपूर प्रसीडेंट सेवा सिडकुल,सुरेश चन्द्र यादव पर्यटन अधिकारी, रश्मि पंत ए.आर.टी.ओ. रेखा रानी प्लान इण्डिया सहित सामाजिक, धार्मिक,स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिाकरीगण आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।