हरिद्वार। शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्रों में सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में विशेष अनुष्ठान व पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्रों के अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में लोककल्याण के लिए मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। किंतु कोरोना के चलते दो वर्ष से अनुष्ठान का आयोजन सूक्ष्म रूप से किया जा रहा था। दो वर्ष के उपरांत कोरोना से राहत मिलने पर भव्य रूप से नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अनुष्ठान में प्रमुख गणमान्य लोगों के साथ आम लोग भी सम्मिलित होकर देवी भवगती का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में मां भगवती सदैव साक्षात रूप से विराजमान रहती हैं। नवरात्रों में मां भगवती के दर्शन, पूजन व आराधना करने वाले भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। प्रत्येक श्रद्धालु को नवरात्रों में मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों की पूजा उपासना अवश्य करनी चाहिए। साथ ही देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प लेना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment