हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने सिडकुल स्थित एक कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर पर कंपनी की महत्वपूर्ण जानकारी दूसरी कंपनी को देने का आरोप मे मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी निदेशक की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मैनेजर पहले ही कंपनी से नौकरी छोड़ चुका है। कंपनी निदेशक रोहित श्रीवास्तव ने शिकायत में बताया कि असिस्टेंट जनरल मैनेजर बहादुर सिंह को कंपनी के द्वारा दिए गए लैपटॉप और मोबाइल में गोपनीय सूचनाएं हैं। इसके साथ ही उसके पास खुद के दो निजी मोबाइल और एक लैपटॉप भी है। जिससे आरोपी अपने लैपटॉप में गोपनीय सूचनाएं ट्रांसफर कर सकता है। उन्होंने लैपटॉप व मोबाइल को भी फॉरेंसिक जांच में भेजने की मांग की है। कंपनी का वर्ष 2018 में फ्रांस की कंपनी के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का (एमओयू) साइन हुआ था। जिसके तहत ब्रेक डिस्क कंपनी के द्वारा तैयार की जाती है। कंपनी निदेशक रोहित श्रीवास्तव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि फ्रांस सहित पूरे भारत वर्ष में ब्रेक डिस्क को बनाने का अधिकार केवल उनकी कंपनी अवध रेल को है। आरोप है कि कंपनी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से फ्रांस की कंपनी के द्वारा दी गई टेक्नोलॉजी की गोपनीय जानकारी कंपनी की अनुमति के बिना नोएडा की एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी को दे दी गई। इसके साथ ही अब वह कंपनी भी ब्रेक डिस्क बनाने की तैयारी में हैं। जिसका निर्देशन खुद बहादुर सिह, प्रेम प्रकाश और सचेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है। बताया जाता है कि कंपनी रेलवे के लिए पार्ट्स बनाती है। आरोप है कि भारतीय रेलवे को ब्रेकिंग सिस्टम (ब्रेक डिस्क) तैयार कर सप्लाई करने वाली अवध कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने कंपनी की गोपनीय जानकारी नोएडा की एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी को दे दी। इसके साथ ही दो लाख रुपये की ब्रेक डिस्क चोरी कर सैपल के रूप में पहुंचाई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि रोहित श्रीवास्तव की शिकायत पर बहादुर सिंह निवासी कंचन नगर बीडीए रोड खजूरी कला हुजुर भोपाल, प्रेम प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट मालदा जिला बलरामपुर यूपी और सचेंद्र सिंह निवासी महेश चंद्र निवासी कोनदारटी भार्गाय हाथरस यूपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment