हरिद्वार। कनखल थाने क्षेत्र के राजागार्डन में चोरों ने एक मकान की खिड़की काटकर लाखों रुपये जेवर और नगदी उड़ा ली। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी की यह घटना दस अप्रैल की बताई जा रही है। शैलेश शर्मा निवासी किरन इन्क्लेव राजागार्डन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया क िदस अप्रैल की रात करीब 2.30 बजे चोर उनके मकान की खिड़की काटकर एक कमरे में घुस गए। तभी चोरों ने मकान के दूसरे कमरे में सो रहे मकान मालिक को कुंडी लगाकर मकरे में बंद कर दिया। शोर होने पर मकान मलिक बाहर न आ सके इसके लिए चोरों ने मकान के मेन गेट को भी बाहर से कपड़े से बांध दिया। इसके बाद चोरों ने गले का हार, मंगल सूत्र, कान के कुंडल, चांदी की राखी, अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के व तीस हजार रुपये की नगदी चुरा ली। शैलेश शर्मा ने बताया क िआवाज होने पर वह जागे तो उनका कमरे और मेन गेट का दरवाजा बंद था। जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर घर पर बुलाया। जिसके बाद पड़ोसी ने मौके पर पहुंचकर मेन गेट खोला, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। बताया जा रहा है क ि12 अप्रैल को भी इसी कालोनी में दो जगहों पर चोरों ने खिड़कियों को काटकर सामान व नगदी चुराई है। थाना प्रभारी मुकेश चैहान ने बताया क िमुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment