हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई जारी है। प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को लक्सर रोड स्थित एक अवैध प्लाटिंग और तीन भवनों को सील कर दिया। एचआरडीए के अधिकारियों के अनुसार, प्लाटिंग करने वाले क्लोनाइजर ने विभाग से प्लाटिंग को स्वीकृत नहीं कराया था। सील किए गए भवनों का भी एचआरडीए से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया था। एचआरडीए ने हाल ही में सुमन नगर क्षेत्र में काटी गई अवैध कालोनी को भी सील किया था। सोमवार को एचआरडीए की टीम ने लक्सर रोड स्थित जमालपुर में एक अवैध प्लाटिंग को सील करने की कार्रवाई की। वहीं जमालपुर में ही एचआरडीए की टीम ने नक्शा पास कराए बिना बनाए गए तीन भवनों को भी सील किया। एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चैहान के अनुसार ग्राम जमालपुर कलां में एक निर्माणाधीन भवन, एक दोमंजिला भवन और तीसरा भी निर्माणाधीन अवैध भवन को सील कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त वाईपीएस विहार फेस-3, वेलकम फार्म के पीछे लक्सर रोड पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर जांच की गयी। जांच के बाद अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करते हुए सील कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment