हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र मे भाभी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर देवर को घायल करने के मामले मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि देवर पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। गंभीरवस्था में युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज कराते हुए कस्साबान निवासी ने बताया कि उसका साला अहबाबनगर में किराए पर रहता है। जिस मकान में उसका साला रहता है, उसके नीचे के हिस्से में नसीम और उसकी पत्नी सितारा भी रहते है। आरोप है कि 23 अप्रैल को उसके साले की भाभी घर आ रही थी, जिसके साथ मकान के पास खड़े सावेज, परवेज, जहीर और जावेद ने अश्लील हरकत कर दी। महिला के शोर मचाने पर साला और दो लोग मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि घर के अंदर से निकले सितारा और उसके पति नसीम लाठी-डंडे और चाकू लेकर उसके साले के पीछे भागे। घर के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment