हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनखल पुलिस ने एक भाई-बहन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी किसी कार्य से ज्वालापुर गई थी। शाम तक घर लौटकर नहीं आई। बेटी का मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ आया। खोजबीन करने पर पता चला कि सोनिया नाम की महिला अपने भाई राजू बुंदेला निवासी गणपतिधाम फेस तीन कनखल के साथ उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment