हरिद्वार। राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को संशोधित किए जाने के विषय को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को लघु व्यापार एसोसिएसन की अलकनंदा घाट पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह और संचालन राजेंद्र पाल ने किया। बैठक में मांग को लेकर 30 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पथ संरक्षण अधिनियम में कई धाराओं में संशोधन किए जाने को लेकर सार्वजनिक तौर पर 30 दिन के भीतर स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों की ओर से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। इसी के तहत 1 मई को मजदूर दिवस पर राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम पर पुनः विचार के लिए अभियान चलाए जाएगा। बैठक में दिलीप कुमार गुप्ता, जोगिंदर सिंह, विजय गुप्ता, लालचंद, भोला पांडेय, मोहनलाल, सचिन राजपूत, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी,जय भगवान, कैलाश चैधरी, वीरेंद्र, ओमप्रकाश भाटिया, चंदन सिंह रावत आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment