हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग से पुलिस ने गोकशी कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। जबकि पांच आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस को मौके से गोकशी करने के औजार व गौमांस जब्त कर लिए हैं। सभी के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गांव ऐथल बुजुर्ग के नजदीक खेतों में छापेमारी की गई। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही गोकशी कर रहे पांच लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम रफीक निवासी ऐथल बुजुर्ग है। बताया कि उसके साथी फुरकान पुत्र घसीटा,काला पुत्र फुरकान निवासी बुढाहेड़ी,शमशाद पुत्र अली मोहम्मद, फरमान पुत्र इश्लाम, मतलूब पुत्र रखा निवासी ऐथल बुजुर्ग मौके से फरार हो गए। एसओ पथरी रविंद्र कुमार के अनुसार फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment