हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदर्मा दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार यह गैंग रैकी कर गैंग चोरी की घटना को अंजाम देता था। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार आरोपी रोशन मिश्रा निवासी फ्लैट नंबर 48, काशीनाथ राजीव कालोनी-कुष्ठ आश्रम शिव मन्दिर के पास थाना सुनगढी जिला पीलीभीत गैंग लीडर है। उसके गैंग में सूरज चैहान निवासी ग्राम महदीपुर थाना नकटपुरा जिला नालंदा बिहार व विकास कुमार निवासी बिजनौर शामिल है। बताया कि आरोपियों ने रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। बताया कि गैंग के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ज्वालापुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मेरठ के मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरूवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर होटल वृंदावन के पास उस समय हादसा हुआ जब एक कार चालक ने हाईवे पर अचानक गति धीमी कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार उससे जा टकराई, जिसके बाद पीछे आ रहे बुलेट की टक्कर कार से हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट चला रहे युवक बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि युवकों की पहचान अंकुर पुत्र वीर सिंहएवं दीपक पुत्र योगेंद्र निवासी दौराला मेरठ यूपी के रूप में हुई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment