हरिद्वार। इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर द्वारा महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार आयोजित कर उनको नमन की गया। इस अवसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज का योगदान भारतीय समाज में अमूल्य है। इन्होंने शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षा और समाज में किए गए उनके कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज पंजाब ही नहीं देश के प्रसिद्ध आर्य समाज के अग्रणी नेता, समाज सुधारक तथा शिक्षा शास्त्री के रूप में जाने जाते हैं। वे आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से महात्मा हंसराज काफी प्रभावित हुए थे। डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि महात्मा हंसराज एक राष्ट्रभक्त भी थे, परंतु असहयोग आंदोलन के समय उन्होंने डी.ए.वी. कॉलेजों को बन्द करने का घोर विरोध किया था। उनका कहना था कि इन कॉलेजों पर न तो विदेशी सरकार का कोई नियंत्रण है और न ही ये सरकार से किसी प्रकार की सहायता लेते हैं। महात्मा हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधी थे और इसे हिन्दू धर्म की उन्नति के मार्ग की बहुत बड़ी बाधा मानते थे। उन्होंने शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया था। इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग,डॉ पवन सिंह,डॉ विशाल कुमार गर्ग, डॉ अतर सिंह,विमल कुमार गर्ग,प्रवीण वैदिक,जे0के0 शर्मा,सुरेश चन्द्र गुप्ता,गोपाल शर्मा एडवोकेट,डा0 अतर सिंह, डा0 राजीव चतुर्वेदी,अन्नपूर्णा बंधुनी,कमला जोशी,डा0पंकज कौशिक, हेमंत सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा,नीलम रावत,साधना रावत कंडारी,नुपूर पाल,अनिल कंसल,शोभा शर्मा,भारती सिंह,अंकुर गोयल, जगदीश बावला,राजीव राय, प्रमोद शर्मा,डॉक्टर मनीषा दीक्षित,डॉ प्रेम प्रकाश,अंजली माहेश्वरी, सर्वेश गुप्ता, लतिका आर्य, करुणा माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment