हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में राजा गार्डन स्थित श्रीहनुमान मंदिर सत्संग हॉल में आयोजित भागवत कथा में कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने शुक्रवार को कथा श्रवण करने आए श्रद्धालु भक्तों को श्रीकृष्ण- रुक्मणी विवाह एवं रासलीला के रहस्य की कथा का अमृत पान कराया। इस दौरान भगवान के विवाह की सुंदर झांकी का आयोजन भी किया गया। श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा का वर्णन करते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान के साथ जिसका सच्चा स्नेह होता है वे उसे अवश्य मिलते हैं। माता रुक्मणी लक्ष्मीजी की अवतार थीं तो उनका विवाह तो भगवान श्रीकृष्ण के साथ होना ही था, लेकिन रुक्मणी का भाई उनका विवाह शिशुपाल के साथ करवाना चाहता था। रुक्मणी का संदेश पाकर भगवान तुरंत वहां पहुंचे और मां गौरा देवी के मंदिर में रुक्मणी की मनोकामना पूर्ण की।। इससे पूर्व कंस एवं कालनेमि के वध की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि अहंकार का दूसरा नाम कंस है। जिसने अक्रूर को नंदबाबा के घर भेज कर उनको सपरिवार आमंत्रित किया।भगवान ने मथुरा पहुंचकर पहले कुबलियापीर हाथी को और बाद में कंस को मारकर। उसकी जेल में बंद अपने माता पिता वासुदेव देवकी को मुक्त कराया। इस अवसर पर आचार्य हरिओम ने अध्यात्म एवं वेदांत के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए भागवत भक्तों से धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment