हरिद्वार। पार्क में खेल रहे बच्चे के साथ मार पिटाई की शिकायत कनखल थाने में बच्चे के पिता हरबंश जुनेजा निवासी महेंद्र सिंह एन्कलेव मिश्रा गार्डन ने दर्ज करायी है। हरबंश जुनेजा ने बताया कि मिश्रा गार्डन निवासी विनय कुमार ने उनके नाबालिग बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की है। जिसमें उसे चोटें आयी हैं। बीच बचाव करने पर हरबंश जुनेजा के साथ भी मारपीट की गयी। जिसमें उन्हें भी नाक व माथे पर चोट आयी हैं। हरबंश जुनेजा ने कहा कि बच्चे पार्क में खेलते हैं। लेकिन आरोपी युवक विनय कुमार बार बार बच्चों को परेशान करता है। बच्चों को पार्क में नहीं खेलने देता है। कई बार तो बच्चों को डराता धमकाता भी है। उन्होंने कहा कि मेरा नाबालिग बेटा मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment