हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्रान्गर्त बाइक सवार युवक की रोडवेज बस से हुई टक्कर में युवक की मौत हो गई,जबकि मृतक की भाभी और भतीजा घायल हो गया। बताया जाता है कि मृतक बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर वापस लौट रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चैहान के अनुसार वीर सिंह निवासी सौफतपुर थाना नांगल सोती जिला बिजनौर ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहना है कि उसका भतीजा अंकित कुमार अपनी बाइक से भाभी सोनम और भतीजे ऋषभ और आशु के साथ रविवार को हरिद्वार आया हुआ था। यहां ऋषभ का मुंडन कराने के बाद वह वापस बिजनौर लौट रहे थे। कांगड़ी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही रुद्रपुर डीपो की रोडवेज बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में अंकित की मौत हो गई, जबकि सोनम, आशु और ऋषभ घायल हो गए। सोनम और आशु को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर पुरकाजी मुजफ्फरनगर से सिडकुल आ रहे बाइक सवारों को बहादराबाद पेट्रोल पंप के पास मिनी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मुजफ्फरनगर नगर रेफर किया है। दूसरे युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को मुजफ्फरनगर के पुरकाजी निवासी तीन युवक एक बाइक पर सिडकुल स्थित किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे। जैसे ही उनकी बाइक बोंगला पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची तो बहादराबाद की तरफ से आई मिनी बस ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। दुर्घटना के दौरान चालक बस को छोड़कर भाग निकला। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चैहान के अनुसार अजय पुत्र (20) वर्ष सोमपाल निवासी शकरपुर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुरदयाल पुत्र शिवराम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया है। सुमित पुत्र सुखबीर निवासी तेलहनपुर पुरकाजी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मिनी बस को कब्जे में ले लिया है। मृतक परिवार की तरफ से शिकायत आने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment