हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मंगलवार को पुलिस महकमे और एनएचआई की संयुक्त टीम सड़क पर उतर आई। हाईवे पर अवैध कट बंद करने से लेकर सर्विस लेन की आवश्यकता पर चर्चा हुई। कई प्वाइंट पर साइन बोर्ड को लेकर आ रही दिक्कत को भी दूर करने की बात पर सहमति बनी। मंगलवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी यातायात मनोज कत्याल ने एनएचआई के अधिकारियों के साथ हाईवे पर कई प्वाइंट चिह्नित किए। सामने आया कि साइन बोर्ड न होने की वजह से आमजन रास्ता भटक रहे हैं, ऐसे में वाहन हाईवे पर ही रोक लेने के चलते जाम की स्थिति पैदा हो रही है। सिंहद्वार के फ्लाईओवर से लेकर शंकराचार्य चैक के फ्लाईओवर पर यह बड़ी कमी दिखाई दी। तय हुआ कि यहां साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे की आमजन में भ्रम की स्थिति न बने। इसके अलावा कई अवैध कट भी सामने आए, जिन्हें बंद करने की बात पर तय हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के लिए बने निकासी मार्गों पर भी साइन बोर्ड लगाए जाने की बात पर मंथन हुआ। बहादराबाद में टोल प्लाजा पर आकस्मिक आपातकालीन वाहनों की सुगमता से निकासी के लिए निर्देश दिए गए। हाईवे किनारे लगाई गई फड़, पटरी ठेली को भी हटाने की हिदायत दी गई। इस दौरान एनएचआई के अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment