हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और दवाइयों के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर संचालक ऑर्डर पर डिलीवरी देने आया था। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर चैकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। खोखरा तिराहे के पास गाडोवाली इंदौर से तीन युवक आते नजर आए। पुलिस को देख कर तीनों युवक पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उनसे नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आदिल निवासी पांवधोई ज्वालापुर,सचिन प्रजापति निवासी शेखपुरा कनखल और मयंक बिड़ला निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल बताया। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चैहान ने बताया कि सचिन और मयंक नशीले इंजेक्शन और दवाइयों का नशा करते हैं। जबकि आदिल का सराय गांव में मेडिकल स्टोर है। आरोपियों से पांच इंजेक्शन और काफी संख्या में नशीली दवाइयां और कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment