हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति पी0सी0पी0एन0डी0टी0(प्री कांन्सेप्शन प्री नॉटल डायग्नोस्टिक तकनीक्स ऐक्ट) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभिलाषा नर्सिंग होम रूड़की,भगवती हॉस्पिटल(प्रा0लि0) रूड़की, वेदान्ता मेटरनिटी एण्ड नर्सिंग होम रूड़की, वीना यूएसजी सेण्टर रूड़की, हरिद्वार स्कैन सेण्टर हरिद्वार, एचएमजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल(राजकीय) हरिद्वार, एएसआरएस शताब्दी हास्पिटल शान्तिकुंज हरिद्वार, रूड़की एक्सरे, यूएसजी एण्ड सीटी स्कैन सेण्टर रूड़की, पल्स यूएसजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेण्टर रूड़की,ब्रह्म हॉस्पिटल रूड़की,डॉ0 एस0एल0 गुप्ता यूएसजी सेण्टर रूड़की, सक्षम हॉस्पिटल रूड़की, सर्व निरामया हेल्थ केयर, आशीर्वाद हेल्थ केयर एण्ड फर्टीलिटी सेण्टर हरिद्वार के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के नवीनीकरणध्पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, एसीएमओ डॉ0 आर0के0 सिंह,डॉ0 संदीप निगम,डॉ0 दीपेश चन्द्रा प्रसाद,डॉ0 यशपाल तोमर,डॉ0 सृष्टि तिवारी,रवि केएस, श्रीमती कनिका,समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment