हरिद्वार। कनखल के बैरागी कैंप में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर को पीटने के आरोपी भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल और उसके 18 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना रविवार को घटित हुई थी। रानीपुर क्षेत्र के गांव औरंगाबाद का रहने वाला आयुष चैहान तुलसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। रोजाना की तरह वह अपनी ड्यूटी पर बैरागी कैंप में पहुंचा था, जहां उनकी कंपनी सड़क निर्माण का कार्य करवा रही है। आरोप है कि इसी दौरान स्थानीय पार्षद सचिन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ आ धमके और सड़क निर्माण की एवज में कमीशन की डिमांड शुरू कर दी। आरोप है कि कमीशन न देने की बात कहने पर पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। कंपनी स्वामी को लेकर भी गाली गलौच करते हुए उसे बुरी तरह मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि आरोपी भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल और उसके समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment