हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना संख्या-174 दिनांक 19मई के अनुपालन में हरिद्वार नगर पालिका परिषद, लक्सर के वार्ड संख्या-04 शिवपुरी पूर्वी के रिक्त सदस्य पद जो न्यायलय के स्थगन आदेश से बाधित न हों,पर कोविड-19 संबंधी केन्द्र,राज्य सरकार द्वारा समय≤ पर जारी की गयी गाईड लाईन का अनुपालन कराते हुए, उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार मतपत्रों (गुढ़शलाका) द्वारा कराये जाने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस उप निर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एवं निर्देशित है, जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा कराने की तिथि व समय-26 व 27 मई 2022(पूर्वाहन 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की जॉच की तिथि व समय-28 मई (पूर्वाहन 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक),नाम वापसी की तिथि व समय-29 मई (पूर्वाहन 10.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक), निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि व समय-29 मई (अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक),मतदान की तिथि व समय-12 जून (पूर्वाहन 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक) मतगणना की तिथि व समय-14 जून (पूर्वाहन 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment