हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार तहसील में आयोजित तहसील दिवस में 29 फरियादी पहुंचे, लेकिन मात्र दो फरियादियों की ही समस्या का निस्तारण किया गया। अधिकतर फरियादियों के प्रार्थना पत्र जमीन की पैमाइश से जुड़े होने के कारण उनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम पूरण सिंह राणा के व्यस्त होने के कारण तहसील दिवस में तहसीलदार शालिनी मौर्य, प्रशासनिक अधिकारी कमल दास ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड से जुड़ी दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकतर फरियादियों के प्रार्थना पत्र जमीन की पैमाइश से जुड़े होने के कारण उनका निस्तारण नहीं किया जा सका। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मौके पर जाकर जमीनों की पैमाइश की जाएगी। जिसके बाद ही इन फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। वहीं एक अन्य प्रार्थना पत्र बादशाहपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाए जाने के संबंध में आया है। इस संबंध में संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने का निर्देश दिया गया है। तहसील दिवस पर कृषि विभाग से वीर सिंह, समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलूनी, पीडब्ल्यूडी से कीर्ति वर्धन, कानूनगो राजकुमार,आपूर्ति विभाग से एसएस रावत सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment