हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार तहसील में आयोजित तहसील दिवस में 29 फरियादी पहुंचे, लेकिन मात्र दो फरियादियों की ही समस्या का निस्तारण किया गया। अधिकतर फरियादियों के प्रार्थना पत्र जमीन की पैमाइश से जुड़े होने के कारण उनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम पूरण सिंह राणा के व्यस्त होने के कारण तहसील दिवस में तहसीलदार शालिनी मौर्य, प्रशासनिक अधिकारी कमल दास ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड से जुड़ी दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकतर फरियादियों के प्रार्थना पत्र जमीन की पैमाइश से जुड़े होने के कारण उनका निस्तारण नहीं किया जा सका। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मौके पर जाकर जमीनों की पैमाइश की जाएगी। जिसके बाद ही इन फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। वहीं एक अन्य प्रार्थना पत्र बादशाहपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाए जाने के संबंध में आया है। इस संबंध में संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने का निर्देश दिया गया है। तहसील दिवस पर कृषि विभाग से वीर सिंह, समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलूनी, पीडब्ल्यूडी से कीर्ति वर्धन, कानूनगो राजकुमार,आपूर्ति विभाग से एसएस रावत सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment