हरिद्वार। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेहड़ी पटरी और गंगा के घाटों पर चूड़ी, माला, प्रसाद आदि बेचकर आजीविका चलाने वाली महिलाओं को पिंक वेंडिंग जोन बाजार में दुकानें आवंटन के लिए लक्की ड्रा निकाले गए। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद की अध्यक्षता में तीसरे चरण के 33 महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लकी ड्रा निकाले गए। नगरीय फेरी समिति द्वारा पारित रोड़ी बेलवाला में बनाए गए 100 महिलाओं की क्षमता के पिंक वेंडिंग जोन में 70 महिला स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार देने के लिए दुकानें आवंटन की जा चुकी हैं बाकी 30 महिला स्ट्रीट वेंडर्स को समाहित किए जाने का कार्य बैंक प्रक्रिया के साथ चल रहा है। पिंक वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, बोर्ड कार्ड, महिला वेंडर्स को परिचय पत्र इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि अगले चरण में पुल जटवाड़ा में 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जोन, भगत सिंह चैक से सेक्टर टू बैरियर 200 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जोन और रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब अगले चरण में नगर निगम प्रशासन की समिति मौके पर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही चयनित वेंडिंग जोन में बाजार संचालित किए जाएंगे। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा,नगर निगम की कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना,सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला,वेद प्रकाश सिंह, अभय सिंह, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, आशा कश्यप आदि उपस्थित रहे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment