हरिद्वार। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग ने 14 वादों का निस्तारण कर 5 लाख 9 हजार 370 रुपये वादकारियों को दिलाए। अधिवक्ता हिमांशु सैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें मूल शिकायत 10 और चार वाद को पक्षकारों की आपसी सहमति से निस्तारित किया। शनिवार को रोशनाबाद स्थित उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा और विपिन कुमार ने 10 मूल शिकायत व चार इजराय वादों का पक्षकारों की सुलह समझौते और सहमति से निस्तारण किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिवक्ता अतुल सिंघल, धर्मेश कुमार,अनुराग गुप्ता,विजय शर्मा, एसके भामा, नितिन कुमार गर्ग,हिमांशु सैन,जिगर श्रीवास्तव,सुधांशु सैन,प्रह्लाद सिंह,संजय यादव,विकास कुमार जैन,पंकज दत्त शर्मा, आदित्य शर्मा, अनिल वालिया का आभार जताया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment