हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की रोड़ धर्मशाला में आयोजित की गयी बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव पहल सिंह ने गन्ने के भुगतान के संबंध, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा भूमि अधिग्रहण कर भुगतान न देने, आकाशीय बिजली गिरने किसानों को होने वाले नुकसान, किसान पेंशन योजना व प्राकृतिक आपदा के संबंध में चर्चा संगठन पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें विकास यादव को प्रदेश अध्यक्ष, निशांत त्यागी प्रदेश सचिव, प्रयास चैधरी जिला अध्यक्ष,संदीप चैधरी जिला उपाध्यक्ष,हर्षित संगठन मंत्री हर्षित मनोनीत किए गए। बैठक के दौरान 5,6 व 7 जून को अलकनंदा घाट पर राष्ट्रीय किसान महापंचायत का आयोजन किए जाने का निर्णय भी लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से हजारों किसान भाग लेंगे। सम्मेलन में आलू व धान क्रय केंद्रों पर समय से खरीद तथा एमएसपी गारंटी आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में उत्तराखण्ड प्रभारी संजय यादव,उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव संदीप कुमार,कपिल राणा,चीनू,कुणाल त्यागी,आकाश खारी,अमित कुमार,राम कुमार, बिल्लू नागर,अंकुर यादव,राहुल गुर्जर, सरफराज खान,अमित भारद्वाज, राहुल त्यागी, दरिया सिंह मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment