हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की रोड़ धर्मशाला में आयोजित की गयी बैठक में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव पहल सिंह ने गन्ने के भुगतान के संबंध, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा भूमि अधिग्रहण कर भुगतान न देने, आकाशीय बिजली गिरने किसानों को होने वाले नुकसान, किसान पेंशन योजना व प्राकृतिक आपदा के संबंध में चर्चा संगठन पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें विकास यादव को प्रदेश अध्यक्ष, निशांत त्यागी प्रदेश सचिव, प्रयास चैधरी जिला अध्यक्ष,संदीप चैधरी जिला उपाध्यक्ष,हर्षित संगठन मंत्री हर्षित मनोनीत किए गए। बैठक के दौरान 5,6 व 7 जून को अलकनंदा घाट पर राष्ट्रीय किसान महापंचायत का आयोजन किए जाने का निर्णय भी लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से हजारों किसान भाग लेंगे। सम्मेलन में आलू व धान क्रय केंद्रों पर समय से खरीद तथा एमएसपी गारंटी आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में उत्तराखण्ड प्रभारी संजय यादव,उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव संदीप कुमार,कपिल राणा,चीनू,कुणाल त्यागी,आकाश खारी,अमित कुमार,राम कुमार, बिल्लू नागर,अंकुर यादव,राहुल गुर्जर, सरफराज खान,अमित भारद्वाज, राहुल त्यागी, दरिया सिंह मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment