हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने युवक को आईएमसी चैक रोशनाबाद से गिरफ्तार भी कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि वर्ष 2018 में उसकी जान पहचान सोशल मीडिया पर अजय नाम के युवक से हुई थी। कुछ समय बाद मिलना जुलना भी शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसको घर छोड़ने के बहाने आनेकी हेत्तमपुर के बीच स्थित सूखी नदी में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने किसी को कुछ भी बताने पर उसके भाई को जान से और तेजाब ऊपर डाल कर मारने की धमकी दी। आरोप है कि वर्ष 2018 मार्च माह में वह घर पर अकेली थी। उस वक्त भी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो दिखाकर उसके साथ-साथ शारीरिक शोषण करता रहा। जब वह परेशान हो गई तो उसने घटना अपने भाई को बताई। जब अजय के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि उसका नाम अब्दुल कलाम है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी अब्दुल कलाम को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment