हरिद्वार। पत्नी की हत्या का आरोपित पति शुक्रवार को स्वयं सिडकुल थाने पहुंच गया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद उसकी पत्नी छोटी ने गेहूं में रखी जाने वाली जहरीली दवाई खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालात खराब बताई,जहां पर कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। आरोपित पति कुंवरपाल सिंह का कहना है कि कार्यवाही के डर से आनन-फानन में पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रिठौरा ग्रंट में पति कुंवर पाल और जेठ राजू पर महिला को जहर देकर और गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में सिडकुल पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि राजेश पत्नी सुभाष की शिकायत पर कुंवर पाल और राजू पुत्रगण चमेला निवासी रिठौरा ग्रंट के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी पति कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जेठ राजू घर से फरार हैं। जिनकी तलाश में संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment