हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित पांचवीं सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को एसआई क्रिकेेट एकेडमी व सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए लीग मैच में एसआई क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट माक्र्स ने 41.2 ओवर में 202 रन बनाए। जिसमें आदित्य सैनी ने 43, स्वराज ने 31, आदित्य सिंघल ने 29, चिराग त्यागी ने 26 रन का योगदान दिया। एसआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में अर्जुन, रोहित, आयुष व लवलीत ने 2-2 विकेट लिए। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआई क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 206 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। एसआई क्रिकेेट एकेडमी की तरफ से राजेश ने 103 नाबाद, विशाल 57 रन नाबाद रहे। सेंट माक्र्स की तरफ से शुभम व आदित्य ने एक-एक विकेट लिया। लक्सर क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे लीग मैच में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित पचास ओवर में 237 रन बनाए। जिसमें शांतनु सैनी ने 82,सूर्यांश ने 80 रन बनाए। लक्सर क्रिकेट की तरफ से गेंदबाजी में आशीष ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्सर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें विनीत कुमार ने 102 रन नाबाद,आर्यन पंवार 64 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शांतनु ने दो विकेट लिए। मैच में विनय कुमार शर्मा,राहुल गुप्ता, वसीम अहमद,अजय कुमार वैद ने अंपायर की भूमिका निभाई। मैच में स्कोरर स्वतंत्र चैहान व अग्रिम शर्मा रहे। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेला जाएगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment