हरिद्वार। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों को 16 जून तक का दिए गए समय के बाद गुरुवार को व्यापार मंडल की विभिन्न इकाइयों की बैठक हुई। जिसमें व्यापारी नेताओं ने इकाइयों के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नालों से बाहर अतिक्रमण न करने की अपील की है। उधर व्यापारियों नेताओं का कहना है कि 16 जून के बाद दोबारा प्रशासन से वार्ता होगी। अध्यक्ष राजीव पराशर ने कहा कि प्रशासन की ओर से 16 जून का समय दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि नालों से बाहर सामान न लगाया जाए। अपनी इकाइयों को बता दिया गया है कि नालियों से बाहर सामान न लगाएं। महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि प्रशासन से दोबारा बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन को लिखित में कुछ नहीं दिया गया है। जिला महामंत्री संजीव नैय्यर का कहना है कि हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय जिलाधिकारी की बैठक में हुआ है उसका अनुपालन शहर की इकाइयां करें। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी,शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, केशवेंद्र पालीवाल,राजन सेठ, विपिन शर्मा,संजय अरोड़ा,संदीप शर्मा,सुनील प्रजापति,राकेश खन्ना,विनोद मिश्रा,प्रेम राणा,गोपाल तलवार,अतुल चैहान, स्वर बेरी मदान,गौरव मेहता,प्रदीप बृजवासी,अभिषेक गुप्ता,सुनील मुनेचा,राजू बख्शी, सागर सक्सेना,गौरव सचदेवा,आशीष बंसल, हिमांशु गुप्ता,रितेश अग्रवाल,गुलशन भसीन, राजेंद्र जैन, आशु वर्मा, माधव वेदी, अनुज माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment