हरिद्वार। कोतवाली ज्वालपुर क्षेत्र मे चार दिन से लापता चल रहे युवक की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन-ग्रामीणों ने गुरुवार को कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द युवक को बरामद करने की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी शेखर सुयाल के जल्द युवक का पता लगाने का आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुअस। मामले मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के पांच दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रानीपुर क्षेत्र के गांव गढ़मीरपुर का रहने वाला 19 वर्षीय मनीष पुत्र सुरेंद्र पिछली 16 मई से लापता है। 17 मई को युवक के दोस्तों पर जब परिजन ने दबाव बनाया तब उन्होंने बताया कि वह सब दोस्त पुल जटवाड़ा पर गंगनहर में नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान मनीष गंगनहर में डूब गया। इधर, दोस्तों की बात पर यकीन न होने पर परिजनों ने ज्वालापुर पुलिस से संपर्क साधते हुए एक युवक पर मनीष की हत्या करने का आरोप भी जड़ा। पुलिस भी हरकत में आई लेकिन अभी तक मनीष का पता नहीं चलने पर गुरूवार को ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर परिजन सीधे कोतवाली ज्वालापुर आ पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली का घेराव करते हुए जल्द से जल्द युवक को बरामद करने की मांग की। कोतवाली के घेराव की सूचना मिलने पर सीओ सिटी शेखर सुयाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए आश्वस्त किया कि पुल जटवाड़ा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। मामले की गहनता से जांच के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है,जल्द ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी, जिसके बाद आक्रोशित परिजन का गुस्सा शांत हुआ। सीओ सिटी ने बताया कि युवक का जल्द पता लगा लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment