हरिद्वार। काशीपुर में आयोजित की जा रही स्टेट कराटे चैिंपयनशिप आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के तीन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जानकारी देते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चैधरी ने बताया कि 14 व 15 मई को काशीपुर में आयोजित होने राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 10 जिलों के करीब तीन सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के तीन खिलाड़ी अनुश्रुत, श्रेयशी भारद्वाज व दीपांशु कुमार भाग लेंगे। तीनों खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्ग एवं वेट कैटेगरी में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। अमित कुमार चैधरी ने कहा कि क्लब के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने खेल से हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कराटे मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा इससे कैरियर बनाने के साथ आत्मरक्षा के लिए भी अपना सकते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment