हरिद्वार। प्रतिभा दिवस के अवसर पर एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के संस्थापक अमित सैनी,अध्यक्ष सुदेश सैनी,कोषाध्यक्ष पंकज पंत एवं सदस्यों द्वारा प्राथमिक विद्यालय रणसुरा ब्लॉक बहादराबाद में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर पाठन एवं लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक अमित सैनी ने कहा है शिक्षा जीवन का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। सभी को शिक्षा का अधिकार है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। इसी भावना के साथ बच्चों को पाठ्य व लेखन सामग्री का वितरण कर प्रसन्नता हो रही है। संस्था के अध्यक्ष सुदेश सैनी ने कहा कि समाज सेवा ही संस्था का उद्देश्य है। विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य मोहमद इकराम ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अरुण सैनी,विश्वास सक्सेना,प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम,अध्यापक विजय कुमार,शमीम अहमद,राकेश कुमार,रघुवीर सिंह,सचिन कुमार,पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment