हरिद्वार। जगजीतपुर पीठ पुलिया के समीप स्थापित श्री बालाजी शनिदेव मंदिर का नौवां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक स्वामी आलोक गिरी, रानीपुर विधायक आदेश चैहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दिव्य संत महापुरुषों की मौजूदगी में पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान शनिदेव की आराधना की जायेगी। श्री बालाजी शनिदेव मंदिर के पुजारी पंडित पंकज जोशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान शनि देव मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सुंदरकांड का पाठ, बालाजी का चोला श्रंगार के बाद भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक, हवन पूजन, छप्पन भोग प्रसाद के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment