हरिद्वार। नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था व वार्डों में दवाओं के छिड़काव व फाॅगिंग की उचित व्यवस्था न होने से आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में नगर निगम गैराज का मौका-मुआयना कर वाहनों की बदहाल स्थिति का निरीक्षण किया। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर की संवेदनहीनता व निगम अधिकारियों की लापरवाही से नगर निगम बेहाल है। वार्डों में निजी कम्पनियां सही ढंग से कूड़ा नहीं उठा रही हैं। तो दूसरी ओर कीटनाश दवाआंे का छिड़काव व फाॅगिंग का कार्य भी समुचित रूप से वार्डों में नहीं हो रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयरपति नालों में घुसकर सफाई की नौटंकी करते थे आज तक अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में मेयर महोदया ने नगर निगम कार्यालय व गैराज का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया। गैराज में नाला सफाई करने की नयी मशीन कण्डम हालात में खड़ी है। मेयर मात्र अपने पति के हाथों की कठपुतली बनी हुई हैं। भाजपा पार्षद चंदा एकत्र कर स्वयं अपने खर्च पर वाहनों की मरम्मत करवायंेगे। पार्षद विनित जौली ने कहा कि मरम्मत के नाम पर लाखों का रूपये का भुगतान बाहर के गैराज को दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विगत 22 वर्षों से गैराज में कार्यरत संविदा मिस्त्री को जो अल्प वेतन पर नगर निगम की गाड़ियों की मरम्मत कर रहे हैं उन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है जिसे भाजपा पार्षद दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्हांेने कहा कि इस संदर्भ में एमएनए, जिलाधिकारी व शहरी विकास मंत्री को अवगत कराया जायेगा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि मयंक गुप्ता ने कहा कि निगम के गैराज का यदि मेयर महोदया व अधिकारियों ने निरीक्षण किया होता तो आज शहर की सफाई व्यवस्था चाक-चैबंद होती। पार्षद मोनिका सैनी व रेणु अरोड़ा ने कहा कि वार्डों में कूड़े के ढेर लगे हुए है। वहीं नगर निगम गैराज में कूड़ा उठाने वाले वाहन मात्र शो-पीस बनकर खड़े हैं, इससे मेयर का नकारापन साबित होता है। उन्हांेने कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद गैराज की बदहाल स्थिति में सुधार की आवाज उठायंेगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment