हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में दिनदहाड़े में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक घर से सोने के जेवरात और नगदी उड़ा ली गई। घटनास्थल का मौका मुआयना कर कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिलसिलेवार ढंग से हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल है। घटना लक्सर मार्ग से सटी हनुमंत पुरम फेज वन की है। पेशे से सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत दुर्गेश कौशिक रोजाना की तरह ड्यूटी पर गए थे, उनकी पत्नी भी किसी कार्य से घर से गई थी। कुछ देर बाद जब पत्नी घर पहुंची तब मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा देखकर अवाक रह गई। अंदर पहुंचने पर देखा कि अलमारी से कान के टॉप्स, एक एलईडी टीवी और कुछ रकम गायब थी। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment