हरिद्वार। शिवमूर्ति चैक के पास जाम में फंसे ऑटो रिक्शा में बैठी एक महिला यात्री के गले से चेन झपटकर भाग रहे आरोपी की राहगीरों ने धुनाई कर दी। महिला की चेन वापस देने के बाद आरोपी राहगीरों की पकड़ से छूटकर फरार होने में कामयाब रहा। हरिद्वार कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं है। घटना शनिवार देर रात की है। शिवमूर्ति चैक के पास लगे जाम में एक ऑटो रिक्शा फंसा हुआ था। ऑटो रिक्शा में सवार महिला यात्री के गले पर झपट्टा मारकर एक युवक ने सोने की चेन छीन ली और भागने लगा। महिला के शोर मचा देने पर राहगीरों ने युवक को दबोच लिया। राहगीरों ने युवक की पहले जमकर धुनाई कर दी, फिर उसके कब्जे से चेन लेकर महिला को सौंप दी। चेन वापस कर देने के बाद आरोपी जैसे तैसे भीड़ के चंगुल से फरार होने में कामयाब रहा। इधर, महिला यात्री भी ऑटो रिक्शा में बैठकर चलती बनी। शिवमूर्तिचैक पर पिकेट होने के बाद भी पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी नहीं हुई। पूछने पर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment