हरिद्वार। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति ने नगर आयुक्त से वादा पूरा करने की मांग की है। कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की नेता पूनम वाल्मीकि ने कहा कि हटाए गए 45 संविदा कर्मचारियों और स्वच्छता समिति को बहाल किए जाने को लेकर समिति के जिलाध्यक्ष सुशील वाल्मीकि द्वारा हरकी पैड़ी पर आमरण अनशन के दौरान नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया था कि आगामी बोर्ड बैठक में हटाए गए संविदा कर्मचारियों व स्वच्छता समिति को बहाल कर दिया जाएगा। पूनम वाल्मिीकि ने कहा कि 10 मई को बोर्ड बैठक होनी है। इसलिए नगर आयुक्त को अपना वादा पूरा करना चाहिए। यदि उन्होंने वादा नहीं निभाया तो समिति कर्मचारियों के हित में आंदोलन करने को मजबूत होगी। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment