हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद स्थित आश्रय गृह में एक किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। किशोरी थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव अत्मलपुर बोंगला निवासी है। बीती 22 मई की शाम को वैशाली (17) पुत्री जगदीश प्रसाद घर से लापता हो गए थी। किशोरी के भाई की शिकायत पर बहादराबाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि बहादराबाद पुलिस और परिजनों ने किशोरी को सहारनपुर जनपद के देवबंद से बरामद कर लिया था। किशोरी के घर जाने से इंकार के बाद उसे रावली महदूद के आश्रम गृह में भेज दिया गया था। बुधवार सुबह दस बजे किशोरी खाना खंड के बाद अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर कमरे में लगी जाली से अंदर झांक कर देखा तो आश्रम संचालक हैरान रह गए। किशोरी छत की कुंडली में फंदा डालकर लटकी हुई थी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment