हरिद्वार। बैंकाक में आयोजित थामस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित बीसीसी क्लब के खिलाड़ियों ने कोर्ट में एकत्र होकर थामस कप के फाईनल में 14 बार के चैम्पियन इण्डोनेशिया को 3-0 से हराकर भारतीय टीम की विजय पर खुशियां मानते हुए भारतीय टीम को बधाई दी। बीबीसी क्लब के खिलाड़ी भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारतीय पुरुष बेडमिंटन टीम की थामस कप में हुई ऐतिहासिक विजय युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगी। जिस प्रकार कपिल देव जी के नेतृत्व में 1983 के विश्व कप में भारत की विजय ने देश में क्रिकेट के खेल को नयी दिशा मिली थी जिसके फलस्वरूप आज समूची दुनिया में क्रिकेट में भारत का डंका बज रहा है, उसी प्रकार थामस कप की यह जीत बेडमिंटन की दुनिया में भारत को शीर्ष पर स्थापित करने का कार्य करेगी। उन्हांेने कहा कि वह नगर निगम में उत्तरी हरिद्वार में इण्डोर स्टेडियम का प्रस्ताव पारित कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें जिला प्रशासन का सहयोग अत्यन्त जरूरी है। बीसीसी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में खेल सुविधाओं का अभाव है जिस कारण युवा पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है। उन्हांेने कहा कि बीबीसी क्लब के खिलाड़ियों ने अपने निजी प्रयास से भागीरथ बिन्दु के निकट सिंचाई विभाग की भूमि पर तीन अस्थायी बेडमिंटन कोर्ट व लाॅग जम्प का ट्रेक तैयार किया है जिस पर क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग सुबह-शाम खेलकर अपने को फिट रखने का प्रयास करते हैं। बीबीसी क्लब के महासचिव हंसराज आहूजा ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से जहां युवा पीढ़ी को सार्थक दिशा मिलती है वहीं उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है। बीबीसी क्लब के कोषाध्यक्ष ललित जोशी ने कहा कि बेडमिंटन व अन्य इण्डोर गेम्स के लिए क्षेत्र में ओपन व इण्डोर स्टेडियम का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है। बैठक मे मुख्य रूप से परमेश्वर गोयल, कन्हैया गुप्ता,रमाकांत शर्मा,अंकेश भाटी,सीएमएस रावत,आशीष अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,अमन अरोड़ा,रमन यादव,रमेश खरौला,नीरज शर्मा,सिद्धार्थ आहूजा,भविष्य जोशी,रूद्रप्रताप सिंह भाटी,वंश अग्रवाल, कृष्णा गोयल,शेरू कश्यप,सोनू,मोहन दूबे,रमेश शर्मा समेत अनेक खिलाड़ी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment